Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : मार्च में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, निपटा ले जरूरी कामकाज

उत्तर नारी डेस्क 

अगर बैंक से संबंधित आपका कोई महत्वपूर्ण काम है, तो आपको मार्च 2022 में बैंक अवकाश की लिस्ट को चेक करके ही घर से बाहर जाए, जिससे आपका महत्वपूर्ण समय बर्बाद होने से बच जाएगा। केंद्रीय रिजर्व बैंक ने मार्च 2022 की बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। आरबीआई के द्वारा जारी की गई बैंक की छुट्टियों के लिस्ट के अनुसार मार्च के महीने में बैंक कुल 13 दिन बंद रहेंगे। इसमें 4 रविवार की छुट्टी भी शामिल है। इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को भी छुट्टी रहेगी।

मार्च 2022 में निम्न दिनों में बैंकों में रहेगा अवकाश

    1. मार्च- चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर,अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची,भोपाल, भुवनेश्वर, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, लखनऊ में महाशिवरात्रि की छुट्टी रहेगी। 

    3. मार्च- गंगटोक में लोसर की छुट्टी रहेगी। 

    4. मार्च- आइजोल में चपचार कुट के कारण बैंक बंद रहेंगे। 

    6. मार्च- रविवार की अवकाश। 

    12. मार्च- दूसरा शनिवार का अवकाश। 

    13. मार्च- रविवार का अवकाश। 

    17. मार्च- देहरादून, कानपुर, लखनऊ और रांची में होलिका दहन पर बैंक बंद रहेंगे। 

    18. मार्च- चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, भोपाल, भुवनेश्वर, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, लखनऊ में होली की छुट्टी रहेगी। 

    19. मार्च- भुवनेश्वर, इंफाल और पटना में होली/याओसांग के कारण बैंक बंद रहेंगे। 

    20. मार्च- रविवार अवकाश। 

    22. मार्च- बिहार दिवस पर पटना में बैंक बंद रहेंगे। 

    26. मार्च- चौथा शनिवार की छुट्टी। 

    27. मार्च- रविवार अवकाश। 

    यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : पिता अपने पुत्र की सकुशल वतन वापसी के लिए पहुँचे यूक्रेन दूतावास


    Comments