उत्तर नारी डेस्क
आज पांच राज्यों में चुनावी समर का फैसला हो गया है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, मणिपुर, गोवा और पंजाब में आज विधानसभा चुनावों के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। जिसके शुरुआती रुझान सामने आ रहे हैं।यूपी मणिपुर, गोवा और उत्तराखण्ड में बीजेपी आगे चल रही हैं।
सिर्फ उत्तराखण्ड की बात करें तो उत्तराखण्ड की लालकुंआ सीट पर बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट की बड़ी जीत हुई है। वहीं हरदा 14 हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव हार गए हैं। उत्तराखण्ड के पूर्व सीएम हरीश रावत कांग्रेस के साथ ही अपनी नैया भी पार नहीं लगा सके। उन्हें लाल कुआं सीट पर करारी हार मिली है।
इसके अलावा उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव का पहला रिजल्ट लोहाघाट सीट से सामने आया। यहां कांग्रेस के खुशाल सिंह ने जीत हासिल की है। खुशाल सिंह 5000 से ज्यादा वोटों से जीते हैं।
बताते चलें एक साल के अंदर उत्तराखण्ड में तीन बार मुख्यमंत्री बदले गए है। इससे लोग हैरान थे और नाराज भी लेकिन फिर भी बीजेपी को वोट भर-भरकर मिला है।