Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : हार के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल का अपने पद से इस्तीफा

उत्तर नारी डेस्क


विधान सभा चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं। जहां विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है। अब 5 राज्यों में मिली हार का असर कांग्रेस पर दिखने लगा है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चुनावी राज्यों की प्रदेश इकाइयों के प्रमुखों से कहा था कि वे पद छोड़ दें ताकि प्रदेश कांग्रेस कमेटी का पुनर्गठन किया जा सके। इसी क्रम में अब उत्तराखण्ड कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा ट्वीट करते हुए कहा, राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मैंने आज अपना इस्तीफा सौंप दिया है। मैं परिणाम के दिन ही इस्तीफा देना चाहता था पर हाईकमान के आदेश की प्रतीक्षा पर रुका था।

वहीं अपने एक अन्य ट्वीट में गोदियाल ने कहा, "आज दिल्ली पंहुच कर जैसे ही यह अवगत हुआ कि अन्य वह सभी राज्यों के जबावदेह पदाधिकारी, जहां चुनावों में आशातीत सफलता नहीं मिली, अपने पदों से इस्तीफा दे रहे हैं, मैंने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया है।कांग्रेस के कार्यकर्ता के तौर पर संघर्ष करता रहूंगा। "’’

बता दें उत्तराखण्ड उन राज्यों में शामिल था, जहां कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में जीत मिलने की सर्वाधिक उम्मीद रही। इसे ध्यान में रखकर पार्टी हाईकमान की ओर से भी चुनाव में पूरी ताकत झोंकी गई। 10 मार्च को कांग्रेस की यह उम्मीद सिर्फ टूटी ही नहीं, बल्कि 19 सीटों पर ही सिमट जाने से पार्टी को बड़ा झटका लगा है। वहीं कांग्रेस को मिली हार के बाद नेताओं में आरोप-प्रत्यारोपों चल रहा है। इस को लेकर पार्टी ने कड़ा रुख अपनाया है।

Comments