उत्तर नारी डेस्क
लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा सनसनी आयुष बडोनी ने सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ जमकर रन बरसाए है। जहां अपने पहले ही मैच में आयुष बडोनी ने दमदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक लगाकर क्रिकेट प्रेमियों के बीच में अपनी जगह बनाली है।
बता दें आयुष बडोनी जब मैदान पर उतरे थे तब लखनऊ ने 29 रनों पर चार विकेट खो दिए थे। उन्होंने दीपक हुड्डा के साथ पांचवे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की। दीपक हड्डा ने शानदार 41 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली। दीपक के आउट होने के बाद आयुष ने टीम का जिम्मा उठाया और अर्धशतक पूरा किया। आयुष ने 41 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में 4 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। उनकी पारी के बदौलत लखनऊ ने गुजरात के सामने अपनी पहले आईपीएल मैच में 159 रन का लक्ष्य रखा।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 2018 में तब सुर्खियां बटोरी थीं, जब उन्होंने एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ भारत अंडर -19 के लिए सिर्फ 28 गेंदों में 52 रन ठोके थे। लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में उन्हें 20 लाख रुपये में साइन किया है। जिस अंदाज में आयुष ने 41 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के उड़ाए उससे यह कहा जा सकता है कि यह सौदा पैसा वसूल है।
बताते चलें आयुष बडोनी दिल्ली के लिए खेलते हैं और मूल रूप से उत्तराखण्ड के टिहरी गढ़वाल के सिलोर क्षेत्र के रहने वाले है। इससे पहले मुश्ताक अली ट्रॉफी में आयुष बडोनी ने शानदार प्रदर्शन किया है जितना शानदार आयुष बैटिंग करते हैं उतनी ही बेहतरीन गेंदबाजी भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें - सार्वजनिक वाहनों के लिए अनिवार्य हुआ ये नियम, डेडलाइन भी जारी