उत्तर नारी डेस्क
चंपावत में ऐतिहासिक मां पूर्णागिरि धाम में लगने वाला मेला आज 3 बजे से शुरू हो रहा है। जिसका उद्घाटन कुमाऊं के कमिश्नर दीपक रावत करेंगे। आपको बता दें कि इस मेले की तैयारियों को लेकर पूर्व की बैठक में खुद सीएम धामी भी हिस्सा ले चुके हैं। मेले की व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन भी तैयारी में जुटा हुआ है।
वहीं स्थानीय लोगों ने मेला शुरू होने के दिन तक पूरी तरह से व्यवस्था न होने पर गुस्सा जताया है। उनका कहना है कि श्रद्धालुओं को उचित सुविधा न करा पाना उनकी आस्था से खिलवाड़ होगा। पर्यटक व श्रद्धालुओं से ही काफी आमदनी होती है।
बताते चलें माँ पूर्णागिरि धाम में हर साल होली के अगले दिन से ही तीन माह का मेला लगता है। पुराणों में उल्लेख है कि जब सती ने अपने पिता दक्ष के यज्ञ में अपमानित होकर स्वयं को जला डाला तो भगवान शिव उनके पार्थिव शरीर को आकाश मार्ग से ले जा रहे थे। इस दौरान मां की नाभि अन्नपूर्णा चोटी पर गिर गई। जहां नाभि गिरी उस स्थल को पूर्णागिरि शक्तिपीठ के रूप में पहचान मिली।