Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : नई सरकार के शपथ ग्रहण से पहले विभिन्न मंदिरों में होगी पूजा अर्चना

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दोबारा सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। आज 23 मार्च को सरकार के गठन के लिए 'शपथ ग्रहण समारोह' का आयोजन किया गया है। शपथ ग्रहण से पहले आज सुबह मुख्यमंत्री और मंत्री देहरादून के विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना करेंगे। बीजेपी महानगर संगठन ने 19 नेताओं का पूजा पाठ का कार्यक्रम जारी किया है। कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजय वर्गीय से लेकर दुष्यंत गौतम तक, और सांसद एवं पदाधिकारी सभी अलग अलग मंदिरों में लोक कल्याण और प्रदेश की खुशहाली के लिए पूजा अर्चना करेंगे।

बता दें पुष्कर सिंह धामी का मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण समारोह देहरादून के प्रसिद्ध परेड ग्राउंड में होगा। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई केंद्रीय नेता उपस्थित रहेंगे। गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शपथ ग्रहण समारोह में आ सकते हैं। इसके लिए शासन स्तर से तैयारियां तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी पहुंच सकते हैं। इसके साथ ही प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि समारोह में प्रदेश के सभी जिलों से कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे। इसमें मंडल स्तर से लेकर शक्ति केंद्र के कर्यकर्ताओं को आमंत्रण भेजा गया है। 

यह भी पढ़ें- पुष्कर सिंह धामी 23 मार्च को लेंगे CM पद की शपथ, PM मोदी रहेंगे मौजूद 

Comments