उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत के एक दिन बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा राजभवन में राज्यपाल लेफि्टनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह को सौंपा है। इस्तीफा देने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नया जनादेश मिल गया है, इस कालखंड का काम पूरा हुआ। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं अपनी पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे लोगों की सेवा के लिए चुना।
बता दें, उत्तराखण्ड में भाजपा रिकॉर्ड तोड़ते हुए लगातार दूसरी बार जीत हांसिल की है और अब सरकार बनाने जा रही है, लेकिन पार्टी को जीत तक ले जाने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं अपनी सीट बरकरार रखने में विफल रहे। हालांकि, यह माना जा रहा है कि उत्तराखण्ड के अगले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ही होंगे। जनता की पसंद और युवा नेतृत्व को देखते हुए बीजेपी अब किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती। वहीं, पिछले वर्ष जुलाई में हुए सत्ता परिवर्तन होने के बाद भाजपा ने पुष्कर सिंह धामी को समूचे प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी थी। इसके बाद धामी ने राजनीतिक कौशल का परिचय दे हुए पार्टी हाईकमान का ध्यान खींचने में सफलता पाई थी। यही वजह है कि पार्टी ने साफ कर दिया था कि विधानसभा चुनाव में धामी ही मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे। यह विधानसभा चुनाव क्योंकि पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में ही लड़ा गया था, ऐसे में दबी जुबान में धामी को एक और मौका देने की बात भी हो रही है। जिसके चलते कई विधायकों ने उनके लिए अपनी सीट छोड़ने की पेशकश की है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : योगी आदित्यनाथ की जीत से झूम उठा उनका गांव, बहन ने की थी प्रार्थना