उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। आये दिन सड़क हादसे की ख़बरें सुनने और पढ़ने को मिलती है। हादसों की कड़ी में एक और दर्दनाक हादसा जुड़ गया है। बता दें, बीती रात मंगलौर हाईवे पर हरिद्वार से मथुरा जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमे एक महिला की मौत और पांच घायल हो गए हैं। वहीं इस हादसे में एक बाइक सवार युवक भी आ गया जिसको रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई है। वहीं बाइक सवार मृतक युवक का नाम अर्जुन (26) निवासी मुंडलाना गांव बताया जा रहा है।
जानकारी अनुसार यह श्रद्धालुओं से भरी बस गुजरात से स्नान के लिए हरिद्वार आई थी और बीती रात सभी यात्री मथुरा वापस जा रहे थे, बस जैसे ही मंगलौर कोतवाली के पास हाईवे पर पहुंची तो बस अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल मच गया, जिसके बाद आसपास के लोगों की मदद से पुलिस ने सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला और 108 की मदद से रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।
यह भी पढ़ें - गदेरे में नहाने गए दो बैंक कर्मचारियों की डूबने से मौत, सहकारी बैंक में थे कार्यरत