Uttarnari header

uttarnari

कार और बाइक की आमने-सामने से जबरदस्त भिड़ंत, एक युवक गंभीर घायल

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में दर्दनाक सड़क हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। मसूरी से बड़ी दुखद ख़बर सामने आ रही जहां धनौल्टी रोड पर मसराना के पास शनिवार को कार और बाइक की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, आगे जाकर कार सवार युवक नियंत्रण खो बैठा जिससे कार सड़क के बीचों-बीच पलट गई। सबसे खास बात तो यह रही कि इस भीषण सड़क हादसे में कोई बड़ी हताहत नहीं हुई और सभी लोग सुरक्षित बच गए। हालांकि बाइक सवार को काफी चोटें भी आई है जबकि कार सवार व्यक्ति को हल्की चोटें आई हैं। 

बता दें, मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि बाइक सवार युवक का नाम मलंन्त मेहर निवासी मोरधा भवान है, जिसका मसूरी उप जिला चिकित्साल में इलाज चल रहा है। युवक के परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : उर्वशी रौतेला बनी बुर्ज अल अरब के टॉप पर परफॉर्म करने वाली पहली भारतीय महिला


Comments