Uttarnari header

खाना बनाते समय झोपड़ी में लगी आग, 4 मवेशियों की झुलसने से मौत

उत्तर नारी डेस्क 

लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बिन्दुखत्ता के गांधीनगर में बीते देर रात को खाना बनाते समय आग लगने से एक झोपड़ी जलकर राख हो गईं। इस दौरान घर के अंदर रखे दो गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गए। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में गौशाला में बंधे चार मवेशी झुलस कर मर गए। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलते ही दमकल कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

वहीं घटना की सूचना पर तहसीलदार सचिन कुमार एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। विधायक डॉ. मोहन बिष्ट ने बताया कि गांधीनगर प्रथम निवासी काश्तकार फतेह सिंह के मकान में अचानक आग लग गई और आग से भारी नुकसान पहुंचा है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है काश्तकार को हर संभव आर्थिक सहायता दी जाएगी। 

यह भी पढ़ें - गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार से होंगे सम्मानित 

Comments