Uttarnari header

दो सगे भाइयों की ट्रक से कुचलकर मौत, शादी के बीच में पसरा मातम

उत्तर नारी डेस्क 

हरियाणा के सदर यमुनानगर थाना क्षेत्र के गांव मंडौली में पेट्रोल पंप के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों भाई तीर्थनगर में डेहा बस्ती में शादी में शामिल होने के लिए आ रहे थे। तभी इसी दौरान ट्रक से कुचलकर दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद शादी में मातम पसर गया। वहीं, मृतकों के परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल हो रखा है। 

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान उत्तराखण्ड के जिला हरिद्वार के गांव सराय निवासी 21 वर्षीय सन्नी व 20 वर्षीय ऋषि के रूप में हुई है। दोनों सगे भाई थे और यहां पर तीर्थनगर में डेहा बस्ती में शादी में शामिल होने के लिए आ रहे थे। जब वह मंडोली में पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें वह बाइक सहित ट्रक के नीचे फंस गए। काफी दूर तक ट्रक उन्हें बाइक सहित घसीटते हुए ले गया। इस दौरान दोनों बाइक सवार पहिए के नीचे आकर कुचले गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया। वहीं इस हादसे के बाद आरोपित चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है। शादी के दौरान दो जवान भाइयों की हादसे में मौत से अचानक ही खुशी का पूरा माहौल मातम एवं चीख पुकार में बदल गया। 

यह भी पढ़ें - मैदान से लेकर पहाड़ तक चिलचिलाती गर्मी, सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस ऊपर चढ़ा पारा 

Comments