उत्तर नारी डेस्क
बीते शनिवार रात को हरिद्वार जिले के भगवानपुर क्षेत्र के डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर शोभा यात्रा निकाली गयी थी। जहां शोभा यात्रा के दौरान एक समुदाय के लोगों ने छतों से पथराव शुरू कर दिया था। जिससे शोभायात्रा में भगदड़ मच गई थी। इस घटना के बाद पुलिस खास सतर्कता बरत रही है। इसी क्रम में पुलिस-प्रशासन ने हरिद्वार जिले में उपजे हालात के बीच आम जनमानस की सुरक्षा भावना को बलवती बनाए रखने व उपद्रवियों को सख्त संदेश देने हेतु बीते रोज कोतवाली ज्वालापुर व थाना बहादराबाद क्षेत्रान्तर्गत स्थित अति संवेदनशील क्षेत्रों में भारी संख्या मे पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला।
SP सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह के नेतृत्व में निकाले गए फ्लैग मार्च में ASP ज्वालापुर रेखा यादव, CO सिटी शेखर चंद सुयाल व CO सदर हेमेंद्र नेगी भी शामिल रहे। फ्लैग मार्च के दौरान ड्रोन कैमरों से छतों पर निगरानी करने के साथ-साथ क्षेत्रवासियों से भ्रामक वायरल खबरों से दूरी बनाते हुए सांप्रदायिक सौहार्द और शांति बनाये रखने की अपील की गई।
बता दें, डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जयंती पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर पथराव मामले में 9 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, पुलिस बाकी आरोपियों की तालाश कर रही है। इसके अलावा इस मामले में पुलिस ने 13 नामजद और 40 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें - रोजगार : भारतीय खुफिया एजेंसी में करना चाहते हैं नौकरी, तो यहां करें आवेदन