उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड को न जाने किसकी नजर लग गई है। आये दिन बच्चियों, लड़कियों और महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। लगातार हो रही इन वारदातों से बच्चियों, लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चुनौती खड़ी हो गई है। वहीं, अब ख़बर ऊधम सिंहनगर जिले के किच्छा से सामने आयी है। जहां साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची के साथ उसके ही मौसरे भाई ने दुष्कर्म कर उसे मौत के घाट उतार दिया है। उसके बाद मामला खुल न जाए इसलिए हत्या कर शव को डैम में फेंक दिया।
जानकारी अनुसार कलकत्ता फार्म चौकी अंतर्गत गांव में एक बच्ची गुरुवार दोपहर अपने घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान उसका मौसेरा भाई उसे अपनी बाइक पर बैठा कर ले गया। जब काफी देर तक बच्ची नहीं आई तो स्वजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। जब स्वजनों को उसके मौसरे भाई के साथ जाने की जानकारी मिली तो उसके घर जाकर पता किया। पर उन्होंने जब कुछ नहीं बताया तो अनहोनी की आशंका से ग्रसित हो स्वजन कलकत्ता फार्म चौकी पहुंचे। बच्ची के गायब होने की सूचना पर पुलिस तुरंत हरकत में आ गयी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक और उसके परिवार को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पुलिस का शक गहरा गया। युवक लगातार पुलिस को गुमराह करता रहा। फिर देर शाम पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या कर शव को किच्छा डैम में फेंकने की बात कही। जिसके बाद पुलिस ने खोजबीन कर बच्ची का शव किच्छा डैम को जाने वाली सड़क किनारे झाड़ियों से बरामद कर लिया। वहीं बच्ची का शव मिलने पर स्वजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने पिता की तहरीर पर आरोपित युवक के माता पिता के खिलाफ अपहरण और युवक पर दुष्कर्म कर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं ग्रामीणों ने आरोपित युवक को उनके हवाले करने की मांग कर हंगामा काटा। जहां पुलिस ने बमुश्किल युवक को वहां से निकाला।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : फ्लाईओवर से गिरकर बाइक सवार की मौत