Uttarnari header

CM धामी ने नकलंक धाम के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण

उत्तर नारी डेस्क

आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भूपतवाला हरिद्वार में नकलंक धाम के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया एवं श्रीमद्भागवत कथा में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह धाम सेवा के धाम से जाना जाएगा। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि रामनवमी के मौके पर श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हो रहा है, यह शुभ संयोग और सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि कथा सुनने का अवसर सौभाग्यशाली लोगों को ही मिलता है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मई में उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा शुरू होगी। हम सुरक्षित चारधाम यात्रा को लेकर संकल्पबद्ध हैं। सरकार का प्रयास है कि चारधाम यात्रा में आने वाले हर एक यात्री को बेहतर से बेहतर सुविधा मिले, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं कर दी गई हैं।

 यह भी पढ़ें - अवैध तमंचों के साथ 1 व्यक्ति गिरफ्तार


Comments