Uttarnari header

uttarnari

CM धामी ने चैत्र नवरात्रि के अवसर पर माँ पूर्णागिरी के किए दर्शन

उत्तर नारी डेस्क

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर चंपावत जिले के टनकपुर स्थित माँ पूर्णागिरी मंदिर में दर्शन कर पूजा पाठ की और प्रदेश वासियों की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की है।

आपको बता दें दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी पहली बार चम्पावत विधानसभा के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। जहां उनके साथ इस दौरान उनकी पत्नी गीता धामी भी मौजूद रही। इस दौरान वापसी में सीएम मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी करेंगे। नवरात्र का पहले दिन होने के चलते धाम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शनों को पहुंचे है। इस अवसर पर सीएम के साथ विधायक कैलाश गहतोड़ी, डीएम विनीत तोमर, एसपी देवेंद्र पिंचा, एसडीएम हिमांशु कफलटिया आदि ने भी दर्शन किए। 

यह भी पढ़ें - जानें भारतीय जेम्स बॉण्ड अजीत डोभाल के बारे में, इनसे घबराते हैं भारत के सभी दुश्मन देश

Comments