उत्तर नारी डेस्क
ऋषिकेश बैराज पुल शनिवार की सांय को एक दंपत्ति ने बैराज में कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा था कि अचानक वहां काम कर रहे श्रमिकों की नजर उन पड़ी तो उन्होंने नदी में कूद कर दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया।
बता दें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत होने वाली किसी भी आपदा/दुर्घटना सम्बन्धी घटना घटित होने पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम दिनांक 09.04.2022 को समय 5:00 बजे सांय थाना लक्ष्मणझूला के पशुलोक बैराज पुलिस चेक पोस्ट पर सूचना मिली की एक महिला व पुरुष पशुलोक बैराज से नदी में कूद गए हैं। तत्काल सूचना पर पुलिस टीम एवं स्थानीय लोगों की मदद से उक्त दोनों लोगों को नदी से सकुशल बाहर निकाला गया।
पूछताछ के दौरान पुरुष ने अपना नाम मनशोधन यादव पुत्र रामवृक्ष यादव, निवासी-शमशान घाट रोड़, चंद्रशेखर नगर, थाना ऋषिकेश, देहरादून (उम्र करीब 45 वर्ष) एवं महिला ने अपना नाम पूजा देवी पत्नी ब्रह्मपाल, निवासी- मनसा देवी फाटक टंकी के पास, थाना ऋषिकेश, जनपद देहरादून (उम्र करीब 35 वर्ष) बताया पुलिस द्वारा दोनों को सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : युवती से दुष्कर्म का प्रयास व मारपीट करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार