Uttarnari header

uttarnari

अज्ञात कारणों के चलते महिला ने लगाई फांसी, मौत

उत्तर नारी डेस्क 

हादसे भी तकलीफ देते हैं मगर आत्महत्याएं बुरी तरह से झकझोर कर रख देती हैं। कोई खुद अपनी जिंदगी खत्म कर लेता है तो दुख होता है। उत्तराखण्ड में खुदकुशी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अब बाजपुर के बरहैनी में एक महिला ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर ली। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि जिस वक़्त महिला फांसी लगा रही थी उस समय उसका पति सोनू मजदूरी के लिए गया था। वहीं, घर में मौजूद उसकी पत्नी नीतू ने अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या कर ली। जैसे ही घरवालों को पता चला की महिला ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है तो परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं, पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि बाजपुर के ग्राम बरहैनी के बंगाली कॉलोनी निवासी सोनू का विवाह 4 साल पहले नीतू से हुआ था। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : गिवईश्रोत में मिला महिला का शव


Comments