उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले के मल्लीताल सूखाताल क्षेत्र में बीते दिन शादी में मारपीट की घटना सामने आई हैं। शादी में आए लोगों के बीच खाना खाने को लेकर बवाल हो गया। देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर लात घूंसे चलने लगे। समारोह में मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह झगड़ा शांत करवाया। इस दौरान चार लोग घायल हो गए। जिन्हे बीडी पांडे अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। शादी में मारपीट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल लोगों से पूछताछ की।
बता दें, डॉ. हाशिम अंसारी ने बताया कि झगड़े में पहले पक्ष की भावना, पवन व दूसरे पक्ष के समीर कुमार और अभय का इलाज किया गया। जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। बताया कि रात ही पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई थी। इधर एसआई हरीश सिंह ने बताया कि रात अस्पताल में चोटिलो से पूछताछ कर मामले की जानकारी ली गयी है। फिलहाल मामले में किसी भी पक्ष द्वारा तहरीर नहीं दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें - ड्राइवर को झपकी आने से कार पेड़ से जा टकराई, डॉक्टर की मौत