उत्तर नारी डेस्क

बता दें, युवती ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि, 12 फरवरी को उसने गलती से अपनी एक निजी वीडियो स्टेटस पर डाल दी थी। जब उसके दोस्तों ने फोन करके वीडियो के बारे में बताया तो उसने तुरंत वीडियो को हटा दिया। इसके बाद एक अज्ञात नंबर से पहले मैसेज और बाद में फोन आया। जिसमें उसने उसके पास युवती की निजी वीडियो होने की जानकारी दी। जब युवती ने उससे वीडियो डिलीट करने का आग्रह किया तो युवक ने वीडियो डिलीट करने के बदले संबंध बनाने की शर्त रख दी। पीड़ित युवती ने जब उसकी बात नहीं मानी तो उसने निजी वीडियो वायरल कर दी।
पीड़िता का आरोप है कि उसके दोस्तों ने बताया कि उन्हें सक्षम ने वीडियो भेजी है, जोकि युवती का भी दोस्त है। वहीं, थानाध्यक्ष प्रेमनगर कुलदीप पंत ने बताया कि युवती की तहरीर पर आरोपित सक्षम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही बताया कि युवती ने यह वीडियो अपने किसी दोस्त के साथ बनाई थी।
यह भी पढ़ें - स्व. हेमवती नन्दन बहुगुणा की जयंती आज, CM धामी ने उनकी प्रतिमा पर किया माल्यार्पण