उत्तर नारी डेस्क
पहाड़ में आए दिन गुलदार के हमलों की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, ताज़ा मामला नैनीताल जिले के रामनगर से है। जहां वन प्रभाग के तराई पश्चिमी के कासमपुर क्षेत्र में आज सुबह 5:30 बजे खेत में गेहूं काटने गए एक व्यक्ति पर घात लगाए गुलदार ने हमला कर उसे घायल कर दिया है। जिससे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है।
जानकारी अनुसार जसपुर के कासमपुर गांव निवासी शीशराम सैनी (40) आज सुबह अपने खेत में गेहूं की कटाई करने जा रहा था तभी अचानक खेत में घात लगाए गुलदार ने उस पर पीछे से हमला कर दिया। वहीं, हो-हल्ला मचाने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे। जिससे गुलदार जंगल की ओर भाग गया।
जहां घायल शीशराम को उपचार के लिए ग्रामीणों ने सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया परन्तु उपचार के दौरान शीशराम की मौत हो गई है। वहीं, इस घटना के बाद पूरे गांव में डर का माहौल है। साथ ही ग्रामीणों में खासा आक्रोश भी है। वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कई घंटे बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में दो दिन बारिश की संभावना, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत