Uttarnari header

uttarnari

IPL Dream11 में बेटी मिताली के नाम पर पिता ने बनाई IPL टीम, जीत गए दो करोड़

उत्तर नारी डेस्क 

आईपीएल युवाओं को ड्रीम 11 ऐप के माध्यम से करोड़ों रूपये कमाने का मौका दे रहा है। वहीं पिछले कुछ साल से फेंटेसी लीग के बाजार में आने से कई लोग करोड़पति भी बने हैं। लेकिन इतने रुपये जीतने के लिये आपकी किस्मत और आपका क्रिकेट दिमाग होना काफी जरूरी होता है। इसी क्रम में अब अल्मोड़ा जिले की भतरौजखान निवासी दो साल की मिताली की किस्मत भी रातों रात चमक गई और वह घर बैठे करोड़पति बन गई है। 

आपको बता दें यह करिश्मा उसके पिता ललित नैनवाल ने उसके लिए कर दिखाया। जहां उन्होंने एक मोबाइल गेमिंग एप पर अपनी दो साल की बेटी मिताली के नाम से अपनी आइपीएल टीम बनाई और उनकी बनाई टीम के सभी खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर 860 अंक के साथ प्रथम स्थान हासिल किया है। जिससे वह दो करोड़ जीत गए है। 

इस संबंध में ललित ने बताया कि आईपीएल IPL में दिल्ली कैपिटल और बेंगलुरु के बीच हुए मैच में अपनी टीम में दिनेश कार्तिक को कप्तान बनाया था और डेविड वार्नर को उप कप्तान बनाया था। बैंगलोर ने इस मैच में जीत दर्ज की थी, बैंगलोर ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 189 रन बनाए और दिल्ली टीम सात विकेट के नुकसान पर 173 रन बना पाई। उनकी बनाई टीम के सभी खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर 860 अंक के साथ प्रथम स्थान हासिल किया। बताते चलें मिताली के पिता ललित नैनवाल वर्तमान में काशीपुर में प्राइवेट जॉब करते हैं। पत्नी व बच्चे उनके साथ ही रहते हैं। उनके माता पिता गांव में ही रहते हैं।

यह भी पढ़ें - सड़क हादसे में जवान की मौत, बहन की शादी के लिए आया था घर

Comments