Uttarnari header

uttarnari

किच्छा बस अड्डे में पूर्व MLA राजेश शुक्ला ने रखा मौन सत्याग्रह

उत्तर नारी डेस्क 

किच्छा :- लगातार किच्छा में बढ़ रहे आपराधिक मामलों से किच्छा क्षेत्र का माहौल लगातार भय, दहशत व गुंडागर्दी में बदलता जा रहा है जिसके खिलाफ आज निर्वर्तमान विधायक राजेश शुक्ला ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रोडवेज बस स्टैंड परिसर में मौन रखकर सत्याग्रह किया। 

निर्वर्तमान विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि बीते 11 अप्रैल को किच्छा के सबसे पास कॉलोनी आवास विकास में रात 10:00 बजे कांग्रेसी अपराधिक पृष्ठभूमि के कार्यकर्ताओं ने आपस में झगड़ा किया जिस दौरान उन्होंने ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की जिससे आवास विकास में दहशत का माहौल बना हुआ है, मुकदमा लिखे जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। शुक्ला ने कहा कि आपस के झगड़े में हुई मारपीट से घायल गुलशन सिंधी प्रकरण में अस्वस्थ चल रहे विधायक तिलकराज बेहड़ आकर थाने में धरना देते हैं लेकिन जब उन्हीं के अपराधिक कार्यकर्ताओं द्वारा आपस में कई राउंड  की फायरिंग की जाती है तो दूर दूर तक कहीं भी उन्हें माहौल खराब होता नहीं दिखता। 

शुक्ला ने कहा कि उन्होंने भी 10 साल तक किच्छा की सेवा की है लेकिन कभी भी इस तरह का माहौल किच्छा में उत्पन्न नहीं होने दिया, जो लोग अपराधियों के सहयोग से चुनाव लड़े हैं वह आज मौन होकर अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं जिससे किच्छा का माहौल लगातार बिगड़ता जा रहा है। कहा कि किसी भी सूरत में किच्छा  का माहौल बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। निरवर्तमान विधायक राजेश शुक्ला के मौन सत्याग्रह की सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश शर्मा, उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा, कोतवाल अशोक कुमार मौके पर पहुंचकर मौन सत्याग्रह कर रहे निर्वरतमान विधायक राजेश शुक्ला को आश्वस्त किया कि किसी भी सूरत में कानून व्यवस्था को किसी को अपने हाथ में लेने नहीं दिया जाएगा पुलिस कार्यवाही कर रही है जल्दी अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा एवं किसी भी दशा में किच्छा की फिजा नहीं बिगड़ने दी जाएगी। सत्याग्रह के दौरान मंडल अध्यक्ष विवेक राय, वरिष्ठ भाजपा नेता कुंदन लाल खुराना, ओम तनेजा, देवेंद्र शर्मा, धर्मराज जयसवाल,  शुभाशीष बिष्ट, ओम तनेजा, गोल्डी गोराया, राकेश गुप्ता, जानकी तिवारी, आरती दुबे, मुकेश कोली,  धीरेंद्र प्रताप सिंह, छत्रपाल कश्यप, गिरीश चंद्र वर्मा, विशाल गुप्ता, भुवन पाठक, राजेश कश्यप, राकेश कश्यप, नितिन शर्मा, उमेश पाल, नितिन चरण, अमरीक मंड, सचिन चरण, सुरेंद्र चौधरी, बलकेश चौधरी, आरती दुबे, ज्योति जरिया, जसवीर देवी, चूड़ामणि सागर, विनोद कोली, प्रकाश अरोड़ा, प्रदीप पुजारा, शुभाशीष बिष्ट, नीरज मेहरा, नितिन गुप्ता, त्रिलोक नेगी, खेम करण कश्यप, मुनि सक्सेना उपस्थित थे। 

यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : घर में लगी भीषण आग, जलकर खाक हुआ सामान


Comments