Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : सड़क किनारे खड़े वाहन को ईको वाहन ने मारी टक्कर, चालक की मौत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। आये दिन सड़क हादसे की ख़बरें सुनने और पढ़ने को मिलती है। हादसों की कड़ी में एक और दर्दनाक हादसा जुड़ गया है। बता दें, आज बुधवार को दिन के समय रुड़की से कोटद्वार आ रहा एक ईको वाहन भाबर क्षेत्र के अंतर्गत दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में चालक की मौत हो गई। 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आज बुधवार को दिन के समय रुड़की से एक ईको वाहन कोटद्वार आ रहा था। तभी वह हल्दूखाता के मिलन चौक पर सड़क किनारे खड़े एक पिकअप वाहन से टकरा गया। इस दौरान चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने चालक को इलाज के लिए बेस अस्पताल कोटद्वार पहुँचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान द्वारीखाल निवासी 43 वर्षीय विनोद नेगी के रूप में हुई है। वाहन में सवार अन्य सात लोग सुरक्षित हैं, जबकि एक व्यक्ति को हल्की चोट आई है।

यह भी पढ़ें - CM धामी ने की पेयजल विभाग की समीक्षा, गर्मियों में पानी की कमी न होने के दिए निर्देश


Comments