Uttarnari header

कोटद्वार : बुजुर्ग ने खाया कीटनाशक पदार्थ, हुई मौत

उत्तर नारी डेस्क

पौड़ी जिले के कोटद्वार से एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहां बीते दिन शुक्रवार को एक बुजुर्ग ने अज्ञात कारणों से कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे उपचार के लिए बेस अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ उसकी मौत हो गयी। 

कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन रामोला के अनुसार मवाकोट कोटद्वार निवासी 64 वर्षीय शम्भू प्रसाद द्विवेदी पुत्र स्व० देवीदत्त ने कल शुक्रवार अज्ञात कारणों के चलते कीटनाशक पदार्थ खा लिया, जिससे उनकी बेस अस्पताल मौत हो गई। वहीं, आज कोटद्वार पुलिस द्वारा शव का पंचनामा नामे की कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें - आज फिर भूकंप के झटकों से हिला उत्तराखण्ड, दहशत में लोग


Comments