Uttarnari header

कोटद्वार : राजकीय इण्टर कॉलेज कण्वघाटी में मनाया गया प्रवेशोत्सव

उत्तर नारी डेस्क 

आज दिनांक 20 अप्रैल को अटल उत्कृष्ट राजरीय इण्टर कॉलेज कण्वघाटी में प्रधानाचार्य रमाकान्त कुकरेती की देखरेख में प्रवेशोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर उपशिक्षा निदेशक एस.सी.आर.टी. से विजल्वाण व डायट पौड़ी से भी परमारजी, पार्षद राकेश बिष्ट, पाषद् सुखपाल शाह, बीआरसी से बुडाकोट मैडम, नवीन छात्र-छात्राओं के अभिभावक, विद्यालय के समस्त शिक्षक आदि उपस्थित रहे। 

विद्यालय की ओर से सभी नवीन छात्र-छात्राओं का माल्यार्पण एवं उपहार देकर स्वागत किया गया। निदेशक महोदय द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि विद्यालय में योग्य शिक्षक, सुन्दर वातावरण, खेल का मैदान, बैठने के लिए पर्याप्त फर्नीचर, संस्कृतिक साहित्यिक गतिविधियां, स्मार्ट क्लास आदि की समुचित व्यवस्था है। इसलिए सभी अभिभावक को अपने पाल्यों का दाखिला इस विद्यालय में करे। शुल्क ना के बरावर, लेकिन पढ़ाई नंबर वन। डायट पौडी से आए परमार ने भी सरकारी विद्यालयों पुस्तक, ड्रेस, एवं मध्यान भोजन सरकार की ओर से निशुल्क दिया जा रहा है। इसलिए सभी पाल्यों ऐसे विद्यालयों में दाखिला दिलवाएँ। साथ ही अभी तक इस विद्यालय में 60 छात्र/ प्रवेश लिया है। अंत में प्रधानाचार्य रमाकान्त कुकरेती द्वारा सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का अभिनन्दन एवं स्वागत किया गया। संचालन आर०एम० ध्यानी ने किया।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : सड़क किनारे खड़े वाहन को ईको वाहन ने मारी टक्कर, चालक की मौत


Comments