उत्तर नारी डेस्क

बता दें, लीडिंग फायरमैन अनुसूया प्रसाद गौड़ ने बताया कि सिडकुल ग्रोथ सेंटर सिगड्डी स्थित सिरमौर नॉन वोवन इंडस्ट्रीज लिमिटेड में कच्चे माल से पेपर बनाया जाता है। बुधवार शाम करीब 4 बजे फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट हो गया, जिस वजह से फैक्ट्री में आग लग गई। साथ ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नही मिली। इसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाडियां करीब साढ़े चार बजे मौके पर पहुंची और आग बुझाने पर जुट गई। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने में कामयाब हुए। वहीं, फैक्ट्री के प्रबंधक शिवम राजपूत ने बताया कि, आगजनी से मशीनें और कच्चा माल जल गया है, जिससे करीब 15 लाख का नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : एक तेल गोदाम में लगी भीषण आग