उत्तर नारी डेस्क

बता दें, मोहन भारद्वाज ने 23 से 30 मार्च तक आयोजित साई सोनीपत, हरियाणा में एनटीपीसी सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप के लिए चयन ट्रायल में भाग लिया था। जिसमें उन्होंने बेहतर प्रदर्शन कर रजत पदक जीता है। वहीं, मोहन भारद्वाज का पिछले पांच कड़े मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर आर्चरी खेल में चयन हुआ है। ट्रॉयल में और कोटद्वार स्टेडियम की टीम से उन्होंने तृतीय स्थान हासिल किया। कंपाउंड राउंड में प्रतिभाग करते आ रहे है। मोहन भारद्वाज ने एक खिलाड़ी के रुप में हाल के वर्षों में काफी प्रगति की है और उत्तराखण्ड को गौरवान्वित करने और तीरंदाजी को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में उत्साहपूर्वक काम किया है।
यह भी पढ़ें - महिला अधिवक्ता को कार से कुचलने की कोशिश, बाल-बाल बची जान