Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार पुलिस ने महिला के पर्स पर हाथ साफ करने वाले चोर को किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड की गिनती देश के शांत राज्यों में की जाती है। इसके बावजूद यह भी सच है कि राज्य में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो रही है। अपराध के बढ़ते मामले प्रदेश की छवि को क्षति पहुंचाने का काम कर रहे है। बता दें, पौड़ी जिले के कोटद्वार क्षेत्र के बस स्टेशन से एक महिला का बैग चोरी होने की घटना सामने आई। महिला ने इस संबंध में बाजार चौकी में तहरीर दी थी। जिसके चलते पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

बता दें, गुडगांव हरियाण शीतला कॉलोनी की रहने वाली शारदा रावत ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि कोटद्वार बस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनका बैग चोरी कर लिया गया है। महिला ने बताया कि उनके बैग में एक सोने का नैकसैट व झुमके थे। महिला की तहरीर पर पुलिस ने जाँच पड़ताल शुरू कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किया। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि युवक हरियाणा जिला जिंद तहसील नरवाना गांव खरल का रहने वाला है। जिसका नाम आकाश है।

यह भी पढ़ें - पुलिस ने नष्ट की अवैध अफीम की फसल, खेत मालिक के खिलाफ FIR दर्ज


Comments