Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : पुलिस ने 07 माह से फरार गैंगस्टर से सम्बन्धित वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क

कोतवाली कोटद्वार पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0स0-179/2021, धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट की विवेचना थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला द्वारा संपादित की जा रही थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी गढ़वाल, यशवन्त सिंह चौहान द्वारा वांछित अपराधियों कि गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने के लिए समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। 

जिसके क्रम में सीआईयू कोटद्वार उपनिरीक्षक जयपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा प्रभावी सुरागरसी पतारसी करते हुए मुकदमे में वांछित अभियुक्त इसरार पुत्र मोहम्मद अली, निवासी- ग्राम- देहरा, थाना धौलाना, जनपद-हापुड़, (उम्र 35 वर्ष) जो उक्त अभियोग में 07 माह से फरार चल रहा था, को पुलिस टीम द्वारा दिनांक 31.03.2022 को समय 16:30 बजे मुखबिर की सूचना पर पिलखुवा चौराहा हापुड़ से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध जनपद पौड़ी, हरिद्वार में भी अभियोग पंजीकृत हैं। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय स्पेशल जज गैंगस्टर एक्ट देहरादून के समक्ष पेश किया जा रहा है।

अभियुक्त का नाम पताः-

1. इसरार पुत्र मोहम्मद अली, निवासी- ग्राम- देहरा, थाना धौलाना, जनपद-हापुड़, (उम्र 35 वर्ष) 

पंजीकृत अभियोगः-

1. मु0अ0सं0-179/2021, धारा 3 (1) गैंगस्टर अधिनियम।

आपराधिक इतिहासः-

1. मुकदमा अपराध संख्या 70/ 2021 धारा 380 /411 भा0द0वि0 कोतवाली कोटद्वार।

2. मुकदमा अपराध संख्या 94 /21 धारा 379 /411 भा0द0वि0थाना पथरी जनपद हरिद्वार।

3. मुकदमा अपराध संख्या 153/21 धारा 379 /411 भा0द0वि0थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार।

4. मुकदमा अपराध संख्या 179/21 धारा3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली कोटद्वार।

पुलिस टीम :-

1. उप निरीक्षक जयपाल सिंह-सीआईयू 

2. आरक्षी 190 ना0पु0 अमित रावत- सीआईयू

3. आरक्षी 440 ना0पु0 अमरजीत सिंह- सीआईयू

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : डॉ. निधि उनियाल मामले में CM की कार्यवाही, रोका गया तबादला

Comments