उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी ने आज कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र का रोडमैप तैयार करने एवं विकास कार्यों की समीक्षा के लिए शासन स्तर व विभाग के उच्च अधिकारियों से संबंधित विभागों के आधार पर बैठक ली। जहां कोटद्वार विधायक ऋतु भूषण खंडूरी ने कोटद्वार में कूड़ा निस्तारण के लिए ट्रेचिंग ग्राउंड बनाए जाने के लिए त्वरित कार्रवाई करने को कहा। वहीं क्षेत्र में पानी की समस्या को दूर करने के लिए (अटल मिशन आफ रेजूवेनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉरमेशन) अमृत 2.0 योजना की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही विद्युत कटौती की समस्या को देखते हुए ऋतु भूषण खंडूरी ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों से भी बातचीत की।
बता दें बीते दिनों ही उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी ने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के संबंध में उत्तराखण्ड स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों के संग बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने विशेष तौर पर बेस अस्पताल कोटद्वार में मैडिकल स्टाफ के रिक्त पड़े पदों में शीघ्र तैनाती दिए जाने एवं चिकित्सा व्यवस्था बेहतर रखे जाने के निर्देश दिए थे।
यह भी पढ़ें - देवभूमि उत्तराखण्ड की बेटी अंकिता जोशी ने IIM नागपुर में हासिल किया गोल्ड मेडल