उत्तर नारी डेस्क

बता दें ये मामला, पौड़ी जिले कोटद्वार क्षेत्र का है। यहां कच्ची नाली रोड पदमपुर निकट गढ़वाल टंकी की रहने वाली एक गर्भवती महिला के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। मारपीट से परेशान महिला ने अपने पति, सास और ननद के खिलाफ कोटद्वार कोतवाली में तहरीर दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि वह वर्तमान में 4 माह की गर्भवती महिला है और उसके पति व सास द्वारा गर्भवती होने के दौरान और इससे पूर्व भी कई बार उसके साथ मारपीट की गयी है। साथ ही पति सूरज मेंदोला ने उसका हाथ काटा, सिर फोड़ा और पेट पर लात मारी। जिसको लेकर महिला का मेडिकल भी कराया गया और उसके गर्भ की जांच करने को बोला ताकि पता चल सके कि कोख में पल रहा लड़का है या लड़की।
महिला का आरोप है कि उसके ससुरालियों ने कहा की अगर कोख में पल रहा बच्चा लड़की होगी तो बच्चा गिरा देना उसे जन्म नही देना है। तहरीर में ये भी कहा की पति, सास और ननद रश्मि मेंदोला से मुझे जान का खतरा है जो अलग रहने पर भी मुझे लगातार परेशान करते आ रहे है। महिला ने बताया कि पहला बच्चा बेटी होने के कारण भी पति शराब पीकर मार पिटाई और गाली गलौज करता है और जैसे तैसे करके वह अपनी जान बचाकर थाने में पहुंची है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : पुलिस ने की कार्रवाई, दहेज हत्या के आरोपी पति को किया गिरफ्तार