Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : जहरखुरानों का शिकार हुआ युवक, लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

उत्तर नारी डेस्क 

दिल्ली से रोडवेज बस में बैठकर कोटद्वार आ रहे एक युवक को जहरखुरानी गिरोह ने चाय में नशीला पदार्थ पिला दिया, इससे वह बेहोश हो गया। जिसके बाद गिरोह ने लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए। जहरखुरानी गिरोह ने इस घटना को उत्तर प्रदेश के मीरापुर स्थित ढाबे पर अंजाम दिया। युवक को अचेत अवस्था में रोडवेज बस अड्डे पर पड़ा देखकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। इसके साथ ही युवक को इलाज के लिए कोटद्वार बेस अस्तताल में भर्ती करवाया। 

जानकारी के अनुसार, पीड़ित 24 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र सुनील चंद्र निवासी सिसल्डी लैंसडाउन ने होश में आने के बाद बताया कि वह पश्चिम बंगाल के कोलकाता में प्राइवेट नौकरी करता है। वह परिवार में शादी के लिए गांव आने के लिए कोलकाता से दिल्ली ट्रेन से पहुंचा। सोमवार रात करीब 11 बजे वह रोडवेज की बस में कोटद्वार के लिए रवाना हुआ। बगल की सीट पर बैठा एक युवक उससे बात करने लगा। उसने बताया कि वह कोटद्वार किसी काम से जा रहा है और वह कोटद्वार आता रहता है। रात को बस मीरापुर के ढाबे मेें रुकी, कुछ देर बाद बगल की सीट पर बैठा युवक उसके लिए चाय ले आया। उसके मना करने के बाद भी उसने जिद करते हुए उसे चाय पिला दी। चाय पीते ही वह बेहोश हो गया। होश आने पर उसने अपने आप को राजकीय बेस अस्पताल के बेड पर पाया। बेस अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे बताया कि वह मंगलवार सुबह रोडवेज बस अड्डे पर बेहोश पड़ा था। लोगों ने उसे भर्ती कराया। पीड़ित ने बताया कि उसका कपड़ों से भरा हुआ बैग गायब है। बैग के अंदर नए कपड़ों के अलावा एक महंगा हेड फोन और करीब 15 हजार रुपये का मोबाइल फोन था, वह भी गायब है।

यह भी पढ़ें - चैती मेले में लूट करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड, 2 महिलाओं व 1 व्यक्ति गिरफ्तार 


Comments