Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : महिला ने फांसी लगाकर दी जान, जाँच में जुटी पुलिस

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में आत्महत्या के मामले बढ़ते जा रहे है। ताजा मामला कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के सिम्भलचौड का है। जहां, बीते शुक्रवार शाम को एक विवाहिता ने अपने घर पर ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। जब महिला के परिजनों ने उसे लटकता हुआ देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इस घटना की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, महिला की पहचान कोटद्वार के सिम्बल चौड़, मूल निवासी गोविंद नगर मीनाक्षी राजपूत पत्नी राजन राजपूत के रूप में हुई है। मीनाक्षी राजपूत ने बीते दिन घर मेें पंखे से लटककर फांसी लगाकर ज़िंदगी का अंत कर दिया। जिसके बाद परिजन महिला को बेस चिकित्सालय कोटद्वार लाये। चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर सूचना पुलिस को दी। बताया कि महिला का विवाह 6 वर्ष पूर्व ही हुआ था। पंचायतनामा की कार्यवाही नायब तहसीलदार द्वारा की गई।

यह भी पढ़ें - स्कूल में शराब पीकर पहुंचा शिक्षक, शिकायत मिलते ही सस्पेंड


Comments