Uttarnari header

uttarnari

लक्ष्मणझूला पुलिस ने किया दो वाहन चोरियों का खुलासा

उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहन द्वारा चोरी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग के सफल निस्तारण करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया। जिसके क्रम में दिनांक 02.04.2022 को रत्तापानी नीलकंठ मार्ग से चोरी बुलेट मोटर साईकिल सख्या-UK07-DA-4844 जिसके सम्बन्ध में थाना लक्ष्मणझूला पर मु0अ0स0-09/2022 धारा-379 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया। उक्त चोरी की गयी मोटरसाईकिल को करनाल हरियाणा से अभियुक्त सौरभ (उम्र-33 वर्ष) पुत्र राममेहर, निवासी- धर्मवीर कॉलोनी,थाना-घरौड़ा, जिला- करनाल हरियाणा जो वर्तमान में करनाल पुलिस द्वारा एक अन्य मुकदमें में गिरफ्तार कर जिला कारागार करनाल में निरुद्ध है, जिसे लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा जल्द बी वारण्ट पर तलब कर रिमाण्ड में लिया जायेगा। दिनांक 05.04.2022 को गोवा बीच के निकट नीलकंठ मार्ग से चोरी हुई स्कूटी सं0-UK17-L-9238 जिसके सम्बन्ध में थाना लक्ष्मणझूला पर मु0अ0स0-13/2022, धारा-379 भा0द0वि0 पंजीकृत है जिसे कस्बा श्यामपुर थाना-ऋषिकेश जनपद देहरादून से बरामद किया गया।
बरामद वाहनः-
1. बुलेट मोटर साईकिल वाहन संख्या-UK07-DA-4844
2. स्कूटी वाहन संख्या-UK17-L-9238

Comments