Uttarnari header

uttarnari

नौकरानी का पति निकला शातिर चोर, रैकी कर दिया था वारदात को अंजाम

उत्तर नारी डेस्क 

SP ग्रामीण प्रमेन्द्र डोभाल द्वारा विगत कुछ समय से कोतवाली रुड़की क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने और अभियुक्तों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के सम्बन्ध में दिए गए सख्त निर्देश अपने साथ सकारात्मक परिणाम लेकर आए हैं।

आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाते हुए पुराने मामलों के खुलासे में जुटी रुड़की पुलिस ने SHO देवेंद्र सिंह चौहान के प्रखर नेतृत्व में चोरी के हर एंगल को तराशते हुए अथक परिश्रम के पश्चात दिनांक 01-04-2022 को अभियुक्त गुलाब सिंह उर्फ छोटा निवासी हलालपुर सहारनपुर हाल किराएदार रुड़की को चोरी की समरसेबल मोटर, मोबाइल फोन तथा सोने चांदी की ज्वेलरी के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ करने पर अभियुक्त ने खुलासा किया कि उसकी पत्नी आदर्श नगर स्थित एक घर में साफ सफाई का काम करती थी जिस कारण अभियुक्त का उनके घर में भी आना जाना था। इसी बहाने से अभियुक्त द्वारा उक्त घर की रेकी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। इसके अलावा कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर कई घरों में चोरी करना कबूल किया गया तथा बताया कि चोरी का कुछ माल/ जेवरात उसने किसी को बेच दिए जिन्हें बेचने पर उसे ₹80000 मिले थे। अभियुक्त ने रकम को अपनी पत्नी के खाते में जमा करा दिए थे।
जानकारी मिलते ही रुड़की पुलिस ने अभियुक्त की पत्नी के बैंक अकाउंट को होल्ड कर दिया गया है। अभियुक्त से बरामद मोबाइल फोन का ईएमईआई मिलान करने पर उक्त मोबाइल कोतवाली रुड़की में पूर्व में दर्ज मुकदमे का होना पाया गया। अभियुक्त का किराएदार सत्यापन ना करने पर मकान मालिक पर भी ₹5000/- का चालान किया गया।
उपरोक्त घटनाओं के त्वरित अनावरण, अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा भारी मात्रा में बरामदगी किए जाने पर वरिष्ठ अधिकारी गण द्वारा कोतवाली रुड़की पुलिस टीम की सराहना की गई है। DIG/SSP महोदय डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु ढाई हजार रुपए नगद पारितोषिक की घोषणा की गई।

बरामदगी का विवरण
1. एक चैन(पीली धातु की)
2. एक अंगूठी (पीली धातु की)
3. एक जोड़ी टॉप्स, (पीली धातु की)
4. एक जोड़ी पाजेब, (सफेद धातु की)
5. तीन सिक्के(सफेद धातु की)
6. दो जोड़ी पाजेब(सफेद धातु की)
7. एक मोबाइल फोन एंड्राइड
8. एक समर्सिबल मोटर

यह भी पढ़ें - साइबर ठगी का शिकार हुए व्यक्ति के खाते में लौटाई 1 लाख रुपये

 

Comments