उत्तर नारी डेस्क
किच्छा, तहसील किच्छा अन्तर्गत ग्राम गंगोली में रात्रि में अज्ञात कारणों से लगी आग में सात परिवारों की आवासीय झोपड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गयी। झोपड़ी में रखी खाद्य सामाग्री, कपड़े, बर्तन आदि पूर्ण रूप से जलकर नष्ट हो गये। मौके पर पहुंचे दमकल वाहन ने जैसे तैसे भीषण आग पर काबू पा लिया तथा किसी प्रकार की जनहानि पशुहानि को होने से बचा लिया। सूचना मिलते ही सुबह मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने अग्निकांड आपदा स्थल का निरीक्षण किया।
इसी दौरान अग्निकांड से पीड़ित बीमार महिला को घर के बाहर ही चारपाई पर किसी ने ड्रिप चढ़ा रखी थी, देवदूत बनकर पहुंचे नायब तहसीलदार ने महिला की बिगड़ती हालत को देखते हुए आनन फानन में 108 एम्बुलेंस को स्वयं फोन कर मौके पर बुला लिया तथा नायब तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी व पटवारी दीपक सिंह ने खुद चारपाई उठाकर 108 एम्बुलेंस में रखते हुए महिला को बेहतर चिकित्सा हेतु 108 एम्बुलेंस में रवाना कर दिया।
जानकारी के मुताबिक उक्त महिला के पुत्र की किन्ही कारणों से दो दिन पूर्व ही मृत्यु हुई है जिसके कारण उक्त महिला की तबीयत खराब चल रही थी तथा रात्रि में अचानक हुए अग्निकांड से महिला की स्थिति और बिगड़ गयी थी। राजस्व विभाग द्वारा उपरोक्त अग्निकांड में अनुमानित दो लाख अस्सी हजार की क्षति का आकलन करते हुए प्रभावित सभी सातों परिवारो को अहेतुक सहायता मद से 3800-3800 रुपए नगद उपलब्ध कराए है तथा जरुरत के सामान के दो-दो किट भी उपलब्ध करा दिये है। प्रभावितों को निकट के राजकीय भवन में ठहरने की व्यवस्था भी की गयी है।



