उत्तर नारी डेस्क
नैनीताल जिले के भीमताल में सुसाइड प्वांइट से कूदे युवक का शव बरामद कर लिया गया है। साथ ही मृतक की पहचान रजत भल्ला पुत्र कश्मीरी लाल निवासी टीपी नगर हल्द्वानी के रूप में हुई है।
जानकारी अनुसार युवक की बाइक और बैग 19 अप्रैल को सुसाइड प्वाइंट के पास से बरामद किया गया था। तभी से आशंका जताई जा रही थी कि युवक ने यहां से कूदकर खुदकुशी की होगी। वहीं बुधवार से लापता युवक के परिजन भी उसकी काफी खोजबीन कर रहे थे, लेकिन उन्हें उसकी कोई जानकारी नहीं मिल पायी। तब स्वजनों ने हल्द्वानी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। स्वजनों के मुताबिक रजत भवाली में रहकर मार्केटिंग का काम करता था। कुछ दिनों से परेशान था। जिस पर पुलिस ने छानबीन की तो रजत की बाइक और बैग 19 अप्रैल को ही भीमताल में सुसाइड साइड से मिल गया था। तभी से पुलिस रजत की तलाश कर रही थी।
फिर युवक की तलाश में पुलिस और एसडीआरफ की टीम खाई में उतरी। जहां गुरुवार देर शाम को खाई में नीचे जाकर पुलिस को एक शव मिला, जो बुरी तरह से झुलसा हुआ था। अंधेरा ज्यादा होने के कारण पुलिस शव को खाई से बाहर नहीं निकाल पाई। इसीलिए शव को सुबह खाई से निकाला गया। पुलिस के मुताबिक जंगल में लगी आग के कारण युवक के शव का कुछ हिस्सा जल गया है। सूचना स्वजनों को दे दी है। वहीं प्रथम दृष्यता मामला आत्महत्या का लग रहा है। वैसे मौत के सही कारणों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। हालांकि अभी मृतक के परिजनों और परिजितों से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें - चंपावत विधानसभा पहुंच CM धामी ने गुरु गोरखनाथ के किए दर्शन, की ये घोषणाएं