उत्तर नारी डेस्क

बता दें कि इस पुल के निर्माण के लिए चंडीगढ़ की एक कंपनी को काम दिया गया था। हालांकि इस निर्माण का टेंडर ही विवादित हो गया था, जिसे हिलवेज कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से उच्च न्यायालय में चुनौती देते हुए इस पर विभागीय अधिकारियों पर अदालत की अवमानना का केस दायर किया गया था। वहीं, स्थानीय नागरिक के अनुसार, पुल के निर्माण के काम पुराने पुल के ठीक बाजू में हो रहा है। जिसमें खुदाई का काम चल रहा है। जिस वजह से कंस्ट्रक्शन कंपनी ने भारी-भरकम मशीनें लगाई हुई है। इसमें से एक 600 किलो वजन की बकेट से टकराकर पुल का संतुलन बनाने वाली तार रविवार को अचानक टूट गई। इसी वजह से पुल का संतुलन बिगड़ गया। वहीं, सूचना मिलते ही आनन-फानन में मौके पर मुनी की रेती प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह माय पुलिस बल समेत मौके पर पहुंचे। उन्होंने खतरे को देखते हुए आवाजाही पर तुरंत रोक लगा दी। जिस वजह से लक्ष्मण झूला और तपोवन के बीच पैदल मार्ग का संपर्क कट गया है।
यह भी पढ़ें - जल्द होगा कोटद्वार-नजीबाबाद मार्ग का कायाकल्प, पढ़ें