उत्तर नारी डेस्क

मसूरी थाना एसएचओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि पलवल के रहने वाले रवि (28), सुभाष (30) और सुंदर (32) दोस्त हैं। रविवार देर रात तीनों युवक बुलेट बाइक लेकर हरिद्वार के लिए निकले थे। सोमवार तड़के करीब साढ़े 3 बजे वह जैसे ही मसूरी थानाक्षेत्र में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर गांव कुड़ियागढ़ी के सामने पहुंचे तो बेकाबू ट्रक ने उनकी बुलेट में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि तीनों दोस्त बुलेट के साथ ट्रक की चेसिस में फंसकर सड़क पर काफी दूर तक घिसटते चले गए। इस दौरान बुलेट से उठी चिंगारी से ट्रक में आग लग गई। राहगीरों ने तीनों युवकों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन तब तक रवि और सुभाष की मौत हो चुकी थी। तीसरा युवक भी घायल है, उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
एसएचओ का कहना है कि ट्रक में दवाइयां भरी हुई थीं। ट्रक में आग लगने के कारण लाखों की दवाइयां जलकर राख हो गईं। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था। मृतक युवकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर पर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें - 3 मई को उत्तराखण्ड आ रहे हैं यूपी के CM योगी आदित्यनाथ, पैतृक गांव पंचूर भी जाएंगे