Uttarnari header

uttarnari

शादी की खुशियां मातम में बदली, फंदे से लटकता मिला युवक का शव

उत्तर नारी डेस्क 

मौजूदा दौर में हत्या और आत्महत्या के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब एक दुखद ख़बर बागेश्वर जिले के कपकोट से सामने आयी है। जहां एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि चार मई को मृतक युवक की शादी होनी थी। लेकिन शादी की खुशियों से पहले ही सोमवार को घर में मातम छा गया। पुलिस को इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। 

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील के खलपट्टा गांव निवासी 22 वर्षीय नरेन्द्र राम की बरात चार मई को सूपी गांव जाने वाली थी। लेकिन उससे पहले ही खुशियां मातम में बदल गई। उन्होंने बताया कि नरेन्द्र राम का शव सोमवार को उसके कमरे में फंदे से लटकता मिला। जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक का शव उसके कमरे से बरामद किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, छत पर लगी कुंडी पर फंदे में उसका शव लटक रहा था। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों सौंप दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

यह भी पढ़ें - गर्भवती के पेट पर महिला पुलिसकर्मी ने रखा पैर


Comments