उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। आये दिन सड़कें वाहन चालकों के लिए काल बनी हुई हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों की कड़ी में एक और हादसा जुड़ गया है। भीमताल के पास सिलेंडर लदे एक ट्रक की चपेट में आने से हल्द्वानी निवासी एक स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।
जानकारी के अनुसार, ये घटना उस वक़्त की है जब आज गुरुवार सुबह करीब 11 बजे भरत पुत्र चंद्रशेखर निवासी कुलियालपुरा नवाबी रोड हल्द्वानी स्कूटी पर सवार होकर वाया भीमताल पहाड़ को जा रहा था। इसी दौरान पहाड़ की तरफ से भीमताल को यूके04 सीबी 3122 नंबर का एक ट्रक गैस सिलेंडर लेकर लौट रहा था। तभी विनायक से दो किमी नीचे स्कूटी सवार युवक का संतुलन बिगड़ गया। जिस वजह से स्कूटी सवार ट्रक के टायर के नीचे आ गया। वहीं, जिन भी लोगों ने अपनी आंखों से ये हादसा देखा उनका कहना था कि स्कूटी का साइड स्टैंड खुला था, जिस वजह से मोड़ पर स्कूटी ने अनियंत्रित हो गई। बताया जा रहा है कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की पहचान स्कूटी में रखे कागजातों से की गई है। हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है।
यह भी पढ़ें - घर में घुसे आवारा कुत्ते, महिला व बेटी पर किया हमला, महिला की मौत