उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में मौसम का मिजाज बदलने से बारिश का दौर जारी है। पहाड़ी इलाकों में बारिश होने से मौसम सुहावना बना हुआ है। वहीं चारधाम समेत तमाम ऊंची चोटियों पर हिमपात और निचले इलाकों में बारिश-बर्फबारी से गर्मी से कुछ राहत मिली है। उत्तराखण्ड मौसम विभाग ने आज भी पहाड़ी इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि, मैदानी इलाकों में आसमान साफ रहने का अनुमान है।
हिमपात के बाद ठंडी हवाएं चलने से रामगंगा नदी घाटी क्षेत्र, तल्ला जोहार, बेरीनाग तहसील व डीडीहाट तहसील क्षेत्रों में बारिश होने से जंगलों में लगी आग भी बुझ गई है। पहाड़ों में धधक रहे जंगलों को बारिश व ओलावृष्टि ने राहत दी है। मौसम विभाग की मानें तो बारिश होने से प्रदेश का तापमान गिरा है। इसके साथ ही प्रदेश में आज आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे।
यह भी पढ़ें - ऋतु खंडूड़ी भूषण ने JP Nadda से की मुलाकात, कोटद्वार के विकास कार्यों को लेकर हुई चर्चा