Uttarnari header

uttarnari

खतरनाक घाटों पर डुबकी लगा रहे पर्यटक, गंवानी पड़ रही जान

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में घूमने आ रहे पर्यटकों की आवाजाही लगातार जारी है। परन्तु इस दौरान कई पर्यटक नदी और झीलों की तरफ जाते वक्त सावधानी कतई नहीं बरतते। जिससे उनकी जान पर बन आती है। इसी क्रम में अब तीर्थनगरी ऋषिकेश क्षेत्र में मंगलवार सुबह नीम बीच के समीप दिल्‍‍‍‍ली का एक युवक गंगा में डूब गया है। 

जानकारी अनुसार युवक अपने दोस्तों  के साथ ऋषिकेश घूमने आया था। मंगलवार सुबह वह नहाने के लिए नीम बीच के समीप एक घाट पर चले गए। जहां अचानक तेज बहाव के चपेट में आने से अंकुश गंगा की लहरों में ओझल हो गया। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने गंगा से शव बरामद किया। मृतक का नाम अंकुश 22 वर्ष पुत्र सुभाष चंद निवासी अमेर कालोनी ईस्‍ट गोखेलपुर दिल्‍ली बताया जा रहा है।

बता दें गंगा में लगातार पर्यटकों के डूबने की घटनाएं सामने आ रही है। दो दिन पूर्व भी मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के में अलग-अलग स्थानों पर दिल्ली तथा बिहार के दो युवक गंगा में डूब गए थे, जिनका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ें - रोड सेफ्टी को लेकर CS संधु की बैठक, NH और स्टेट हाईवे पर एंबुलेंस की तैनाती के दिए सख्त निर्देश

Comments