Uttarnari header

पौड़ी-देवप्रयाग मार्ग पर 200 मीटर गहरी खाई में गिरा ट्रक, 3 की मौत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। आये दिन पहाड़ की सड़कें वाहन चालकों के लिए काल बनी हुई हैं। अब इसी क्रम में पौड़ी देवप्रयाग मार्ग पर सौड़ के पास अल सुबह एक ट्रक 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी। वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल रेस्क्यू अभियान शुरू किया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके से तीन शव बरामद किये। जिनमें से सिर्फ एक चालक की ही पहचान हो पायी है।  

बता दें, ये घटना रात 3 बजे की बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि हादसे का शिकार हुआ ट्रक देवप्रयाग से पौड़ी जा रहा था। बताया जा रहा है कि कल देर शाम शिवपुरी से चला ट्रक सौड़ के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें तीन लोग सवार थे। सवार लोगों में ट्रक चालक की पहचान सचिन पलोटा के नाम से हुई है। दो अन्य लोगों के नाम की पुष्टि नहीं हो सकी है। 

यह भी पढ़ें - ऊधमसिंहनगर : पंचर बनाने वाले युवक की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप 


Comments