Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी पुलिस द्वारा की गयी अज्ञात शव की शिनाख्त

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की पहल पर प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे ऑपरेशन शिनाख्त अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवन्त सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में तथा अपर पुलिस अधीक्षक, कोटद्वार मनीषा जोशी व क्षेत्राधिकारी/ नोडल अधिकारी श्यामदत्त नोटियाल के पर्यवेक्षण में एवं AHTU प्रभारी कोटद्वार सुमनलता के प्रभार में ऑपरेशन शिनाख्त टीम पौड़ी गढ़वाल के उप निरीक्षक (वि0 श्रेणी) कृपाल सिंह के द्वारा SCRB में जीपनेट के माध्यम से गुमशुदाओं का मिलान अज्ञात शवों से किया जा रहा था। जिसके क्रम अज्ञात महिला जिसका शव लवारीश हालात में थाना ज्वालापुर एरिया में रेगुलेटर पुल जटवारा, जनपद हरिद्वार में दिनाँक 18.04.2018 को मिला था। मृतक महिला ने काला शूट आदि पहना हुआ था।


उक्त महिला की शिनाख्त के लिए ऑपरेशन शिनाख्त टीम जनपद पौड़ी गढ़वाल के उप निरीक्षक (वि0 श्रेणी) कृपाल सिंह के द्वारा महेश कुमार पुत्र नरेन्द्र कुमार मूल पता गॉव भुम्मा, थाना मीरापुर, जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश वर्तमान पता हिमालयन कालोनी,हरिपुर कलां के सामने, कोतवाली नगर, हरिद्वार को द्वारा फ़ोन के माध्यम से सूचना दी गयी कि उनके द्वारा दिनाँक 14.04.2018 को कोमल देवी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उनकी पत्नी दिनाँक 13.04.2018 को भारतमाता पुरम, भूपतवाला हरिद्वार घर से बिना बताएं कहीं चली गयी है। जिसने काला शूट आदि पहना है। जिस सम्बन्ध में कोतवाली नगर में मुकदमा अपराध संख्या 347/18 धारा 365 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। जनपद पुलिस द्वारा महेश कुमार को थाना ज्वालापुर, हरिद्वार बुलाया गया।

जनपद पौड़ी टीम के उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, उप निरीक्षक (वि0 श्रेणी) कृपाल सिंह, आरक्षी 168 ना0पु0 मुकेश कुमार, आरक्षी 108 ना0पु0 मनोज कुमार के साथ महेश कुमार व इनके पिताजी नरेंद्र कुमार पुत्र ताराचंद के साथ थाना ज्वालापुर आकर थाने पर रखे अज्ञात शव रजिस्टर में लगे मृत महिला के फोटो की शक्ल सूरत व पहने कपड़े आदि को देखकर व पहचानकर तथा जिल्द पंचायतनामा को पढ़कर समझकर महेश कुमार व इसके पिताजी नरेन्द्र कुमार ने बखूवी इत्मीनान किया कि यही मेरी पत्नी कोमल देवी है। जिसकी गुमशुदगी उनके द्वारा थाना कोतवाली नगर हरिद्वार में पंजीकृत करायी गयी थी के रूप में शिनाख्त की गई। उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद की गई। जिसके लिए परिजनों द्वारा नम आंखों से भाबुक होकर उत्तराखण्ड पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए अपने गंतव्य को रवाना हुए।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : OLX के माध्यम से ठगी करने वाले गिरोह के 3 सदस्यो को किया गिरफ्तार


Comments