उत्तर नारी डेस्क

बता दें, मामला धर्मनगरी हरिद्वार का है। यहां मनसा देवी मंदिर के नीचे सुरंग के पास एक युवक ने मौत को गले लगा लिया। बताया जा रहा है कि रात को रेलवे लाइन पर एक शव मिला। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने बताया कि पहले युवक यहीं खड़ा था। लेकिन जब ट्रेन का आने का समय होने लगा तो उसने अपना सिर रेलवे ट्रैक पर रख लिया और जब ट्रेन आई तो युवक का सिर धड़ से अलग हो गया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। वहीं, पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुट गई। शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि 40 वर्षीय मृतक की शिनाख्त के लिए जनपद के सभी थाना कोतवाली को सूचित कर दिया है।
यह भी पढ़ें - HIV पॉजिटिव महिला ने नाबालिग भतीजे के साथ बनाए शारीरिक संबंध