Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : ट्रेन से कटकर युवक का सिर हुआ धड़ से अलग

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड को देखकर लगता है कि वो दिन गए जब इसकी पहचान शांति और सुकून की घाटी के रूप में होती थी। आज प्रदेश में न सिर्फ हत्या, चोरी और लूट जैसे अपराधों का ग्राफ़ लगातार बढ़ता जा रहा है बल्कि बड़ी संख्या में आत्महत्या के सनसनीखेज़ मामले सामने आ रहे हैं। आजकल सहनशीलता की कमी और बढ़ते तनाव के कारण सुसाइड के मामले बढ़ने लगे हैं। छोटी छोटी उम्र में बच्चे बड़े बड़े कदम उठा रहे हैं। इस बार एक ऐसा आत्महत्या का मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आपकी रूह कांप उठेगी।

बता दें, मामला धर्मनगरी हरिद्वार का है। यहां मनसा देवी मंदिर के नीचे सुरंग के पास एक युवक ने मौत को गले लगा लिया। बताया जा रहा है कि रात को रेलवे लाइन पर एक शव मिला। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने बताया कि पहले युवक यहीं खड़ा था। लेकिन जब ट्रेन का आने का समय होने लगा तो उसने अपना सिर रेलवे ट्रैक पर रख लिया और जब ट्रेन आई तो युवक का सिर धड़ से अलग हो गया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। वहीं, पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुट गई। शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि 40 वर्षीय मृतक की शिनाख्त के लिए जनपद के सभी थाना कोतवाली को सूचित कर दिया है।

यह भी पढ़ें - HIV पॉजिटिव महिला ने नाबालिग भतीजे के साथ बनाए शारीरिक संबंध


Comments