उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढवाल यशवन्त सिंह चौहान के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक, कोटद्वार, मनीषा जोशी के पर्यवेक्षण पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर, श्यामदत्त नौटियाल एवं पुलिस उपाधीक्षक यातायात विभव सैनी के निर्देशन, यातायात निरीक्षक गोविन्द कुमार के नेतृत्व में यातायात पुलिस टीम द्वारा श्रीनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत चलाये गये अभियान में राष्ट्रीय राजमार्ग पौड़ी चुंगी से लेकर श्रीकोट तक सड़क किनारे खडे़ अनियन्त्रित वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी ताकि चारधाम यात्रा के दौरान यातायात सुचारू रूप से चलता जा सके।
जिसके क्रम में दिंनांक 27.04.2022 को यातायात पुलिस श्रीनगर द्वारा आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत चलाये गये अभियान में अभियान के दौरान कुल 58 चौपहिया वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी, जिसमें श्रीनगर क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से क्रेन द्वारा कुल 11 वाहनों को टो कर महिला थाना श्रीनगर परिसर में खडा किया गया। 15 वाहनों के चस्पा चालान, 21 वाहनों के ट्रैफिक आई एप द्वारा चालान एवं यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले 11 वाहनों का चालान किया गया, जिनसे रु0 11000/- संयोजन शुल्क वसूला गया। इसके साथ- साथ लाउडस्पीकर के माध्यम से सभी वाहन चालकों को सूचित किया गया कि आगामी दिनों में चारधाम यात्रा प्रस्तावित है तो कोई भी वाहन चालक सड़क के किनारे वाहनों को पार्क न करें।
वहीं उपजिलाधिकारी श्रीनगर अजयवीर सिंह ने कहा कि अतिक्रमणकारियों को पहले से ही नोटिस दिए गए थे कि वे स्वयं अपने अतिक्रमण को हटा दें लेकिन उनके द्वारा अतिक्रमण को नहीं हटाया गया, जिसके बाद आज ये कार्रवाई की गई है, जो आगे भी जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में भीषण गर्मी और लू चलने को लेकर रेड अलर्ट जारी