उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में मौसम करवट बदल सकता है। जहां प्रदेशवासियों को जल्द ही भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। उत्तराखण्ड में मौसम में 10 से 14 अप्रैल के बीच में अनूठा बदलाव हो रहा है। मौसम विभाग ने दस से बारह अप्रैल तक इस अवधि के लिए ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया था। अब 13 और 14 अप्रैल के लिए बारिश और ओलावृष्टि येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के पर्वतीय जिलों के लिए विशेषकर अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि, 13 और 14 अप्रैल के लिए उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के लिए ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। सिंह ने कहा कि, इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।
मौसम विभाग का मानना है कि पश्चिमी विक्षोभ की आहट राहत दे सकती है। हालांकि, अभी मौसम विभाग 13 अप्रैल तक तापमान में वृद्धि की संभावना जाहिर की है।