Uttarnari header

uttarnari

आज से बदलेगा मौसम, अगले तीन दिनों तक बारिश और ओले पड़ने के आसार

उत्तर नारी डेस्क  
उत्तराखण्ड में आज से मौसम करवट ले सकता है। आगामी तीन दिनों तक पर्वतीय जिलों में बारिश और ओले पड़ने की संभावना है। ऐसे में खेतों में खड़ी फसलों को भी नुकसान पहुंच सकता है। वहीं, कुमाऊं मंडल में कुछ जगह बूंदाबांदी से लेकर मध्यम बारिश तक हो सकती है। तापमान में अधिकता से तपिश जारी है। हालांकि मंगलवार को हल्द्वानी का अधिकतम तापमान मामूली कमी के साथ 37.5 डिग्री सेल्सियस रहा। एक दिन पहले पारा 39.8 डिग्री पहुंच गया था। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बुधवार से मौसम में हल्के बदलाव की संभावना बन रही है।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से कुमाऊं मंडल में कुछ जगह बूंदाबांदी से लेकर मध्यम बारिश तक हो सकती है। 20 अप्रैल को कहीं कहीं पर बूंदाबांदी से लेकर हल्की बारिश होने की संभावना है। 21 व 22 अप्रैल को कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में अनेक जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना रहेगी। इस दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि होने व मैदानी इलाकों में 60 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से अंधड़ चलने की चेतावनी जारी की गई है।

मंगलवार को प्रमुख स्थानों तापमान
स्थान अधिकतम न्यूनतम
हल्द्वानी 37.5 27.2
नैनीताल 28.2 20.2
पंतनगर 39.0 18.9
मुक्तेश्वर 26.1 17.3
अल्मोड़ा 33.0 12.1
बागेश्वर 37.7 14.6
चम्पावत 28.7 10.3

Comments