उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के हल्द्वानी से एक दुःखद ख़बर है। यहां एक युवती ने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि आत्मघाती कदम उठाने वाली महिला प्रांतीय नगर व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता की पत्नी है। वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, राजेंद्र नगर राजपुरा की गली नंबर 1 में रहने वाली 26 वर्षीय क्षमा पत्नी प्रांतीय नगर व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता ने शनिवार की सुबह अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि जिस वक़्त महिला के फांसी लगा रही थी उस समय उसका पति सोया हुआ था। जब उसकी आंख खुली तो उसने अपनी पत्नी को फंदे पर लटकता देख चीख पुकार निकल गयी। जिसे सुनकर परिजन इकट्ठे हो गए।
आनन-फानन में महिला को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुकी थी। सूचना मिलते ही कोतवाल हरेंद्र चौधरी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। शव को कब्जे में लेने के बाद महिला के मायके पक्ष के लोग भी हल्द्वानी घटनास्थल पर आ गए। मायके पक्ष के लोगों का आरोप है कि उनकी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि मृतका का एक ढाई साल का बेटा और एक बेटी दोनों जुड़वा बच्चे हैं।
यह भी पढ़ें - प्रेमिका की माँ के बुलाने पर कानपुर से उत्तराखण्ड पहुँचा प्रेमी, फिर हुआ ये